
एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में अब तक अजेय प्रदर्शन किया है, जबकि पाकिस्तान को सुपर-4 राउंड में दो हार का सामना करना पड़ा। बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान ने शानदार वापसी करते हुए 11 रनों से जीत दर्ज की और फाइनल में अपनी जगह पक्की की।
शोएब अख्तर का बयान
पाकिस्तानी टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पीटीवी स्पोर्ट्स पर कहा:
- “हमें टीम इंडिया के हौवे को तोड़ना होगा। बांग्लादेश के खिलाफ जिस मानसिकता से खेला, वही भारत के खिलाफ अपनानी होगी।”
- “पूरा 20 ओवर गेंदबाजी के बारे में न सोचें, बल्कि इन्हें आउट करने पर ध्यान दें। फील्डिंग में भी आसान रन न दें।”
- “हमें यह भूलना होगा कि भारत नंबर-1 टीम है, क्योंकि हमारे पास शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ जैसे मैच विनर गेंदबाज हैं।”
अभिषेक शर्मा को विशेष चुनौती
शोएब अख्तर ने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को लेकर कहा:
- “पाकिस्तान को उसे 2 ओवर्स के अंदर पवेलियन भेजना होगा। वह तेज शुरुआत दे रहे हैं और मुकाबले का रुख एकतरफा कर सकते हैं।”
- उन्होंने संकेत दिया कि भारतीय टीम का एक बुरा दिन फाइनल में भी आ सकता है।















