IND vs NZ: टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में दो खिलाड़ियों की हुई वापसी, लंबे समय के बाद मिला मौका

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला वडोदरा में खेला जा रहा है, जहां भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतते ही पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कई अहम बदलाव देखने को मिले हैं। लंबे समय बाद मोहम्मद सिराज और श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हुई है, जबकि कप्तान शुभमन गिल भी पूरी तरह फिट होकर मैदान पर लौटे हैं। ये तीनों खिलाड़ी पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में भारतीय स्क्वाड का हिस्सा नहीं थे।

इस मैच में सबसे ज्यादा नजरें श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज पर टिकी रहेंगी। अय्यर को स्क्वाड में शामिल किए जाने से पहले अपनी फिटनेस साबित करनी थी, जिसके लिए उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में दो मुकाबले खेले और शानदार प्रदर्शन किया। इसके बाद उनका पहले वनडे में खेलना तय माना जा रहा था। वहीं मोहम्मद सिराज को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में जगह नहीं मिली थी, ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ उनकी वापसी को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। भारत इस मुकाबले में छह प्रमुख गेंदबाजों के साथ उतरा है, जिसमें तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा संभालेंगे, जबकि स्पिन विभाग में कुलदीप यादव, वाशिंग्टन सुंदर और रवींद्र जडेजा अहम भूमिका निभाएंगे।

न्यूजीलैंड की टीम में भी पहले वनडे के लिए कुछ नए चेहरे देखने को मिले हैं। क्रिस्टियन क्लार्क को जहां डेब्यू का मौका मिला है, वहीं भारतीय मूल के लेग स्पिनर आदित्य अशोक को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। आदित्य अशोक का जन्म तमिलनाडु में हुआ था और चार साल की उम्र में वह अपने परिवार के साथ न्यूजीलैंड चले गए थे। इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ उनका प्रदर्शन खास तौर पर चर्चा में रहेगा।

पहले वनडे में भारत की प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंग्टन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा शामिल हैं। वहीं न्यूजीलैंड की टीम डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जैकरी फाउल्क्स, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमीसन और आदित्य अशोक के साथ मैदान पर उतरी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें