
भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 310 रन बना लिए। कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद 114 रन की शानदार पारी खेली, जबकि यशस्वी जायसवाल ने 87 रन बनाकर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। हालांकि, इस मुकाबले में इंग्लैंड टीम पर ‘बाउंड्री छोटी करने’ की चालाकी का आरोप भी लग रहा है, जिसे लेकर पूर्व इंग्लिश तेज गेंदबाज स्टीवन फिन ने बयान देकर सनसनी फैला दी।
बाउंड्री छोटी करने पर इंग्लिश टीम पर सवाल
पहले दिन के खेल के दौरान स्टीवन फिन ने बीबीसी स्पोर्ट्स पर लाइव कमेंट्री के दौरान मैदान की बाउंड्री का जिक्र करते हुए कहा कि “बाउंड्री रोप इस बार सामान्य से कुछ अंदर खींची गई है, जिससे यह छोटी लग रही है।”
उन्होंने कहा कि,
“बाउंड्री छोटी करने से इंग्लैंड के आक्रामक बल्लेबाजों को चौथी पारी में टारगेट चेज करने में मदद मिलेगी।“
इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर इंग्लैंड की रणनीति पर सवाल उठने लगे हैं। कई फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञ इसे इंग्लैंड की “होम ग्राउंड एडवांटेज को बेईमानी में बदलने की कोशिश” बता रहे हैं।
पहले दिन की बड़ी बातें: शुभमन गिल का जलवा
भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी की और शुरुआत से ही रन बनाने का आक्रामक रवैया अपनाया।
- यशस्वी जायसवाल (87 रन) ने तेज शुरुआत दिलाई।
- केएल राहुल (2 रन) और करुण नायर (31 रन) ज्यादा देर टिक नहीं पाए।
- ऋषभ पंत ने भी 25 रन बनाए लेकिन वो भी बड़ी पारी नहीं खेल सके।
- दिन का अंत हुआ गिल और जडेजा की मजबूत साझेदारी पर।
- शुभमन गिल 114 रन पर नाबाद,
- रवींद्र जडेजा 41 रन पर नाबाद।
टीम इंडिया में हुए तीन बदलाव
इस टेस्ट में भारत ने प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं।
- नितीश कुमार रेड्डी को शार्दुल ठाकुर की जगह मौका मिला,
- करुण नायर को भी टीम में शामिल किया गया,
- गेंदबाजी आक्रमण में भी फेरबदल किया गया।
अब निगाहें दूसरे दिन पर
भारत की नजर अब 400+ स्कोर खड़ा करने और इंग्लैंड पर दबाव बनाने पर होगी। वहीं, चौथी पारी में अगर छोटी बाउंड्री का फायदा उठाकर इंग्लैंड कोई करिश्मा करता है तो विवाद और बढ़ सकता है।