IND vs AUS : एडिलेड में 17 साल बाद भारत हारा मैच, ऑस्ट्रेलिया ने किया वनडे सीरीज पर कब्जा

IND vs AUS : पर्थ वनडे हारने के बाद, एडिलेड में भी टीम इंडिया ने मैच गंवा दिया और इस तरह उसकी सीरीज भी हाथ से फिसल गई। इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रन बनाए, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की जीत का श्रेय उसके गेंदबाजों और बल्लेबाजों को गया। पहले युवा तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट ने 3 विकेट लिए, जबकि जंपा को भी चार सफलताएँ मिलीं। उसके बाद मैथ्यू शॉर्ट ने अर्धशतक जमाया, और कॉनोली व मिचेल ओवन ने बेहतरीन बैटिंग कर अपनी टीम को जीत दिलाई। यह जीत इसलिए भी खास है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में 17 साल बाद भारत को वनडे मैच हराया है।

भारत का एडिलेड में खराब प्रदर्शन
पर्थ की तरह, एडिलेड में भी टीम इंडिया ने टॉस हारकर फील्डिंग चुनी। भारत की शुरुआत खराब रही; कप्तान गिल 9 रन बनाकर आउट हो गए, और कोहली पहली बार लगातार दो वनडे मैचों में खाता भी नहीं खोल सके। हालांकि, इसके बाद रोहित और अय्यर ने शतकीय साझेदारी कर टीम को वापसी दिलाई। रोहित ने 73 और अय्यर ने 61 रन बनाए। अक्षर पटेल ने भी 44 रन की पारी खेली। इस तरह, भारत ने 264 रन का स्कोर खड़ा किया।

ऑस्ट्रेलिया का लक्ष्य प्राप्त करना
ऑस्ट्रेलिया के लिए 265 रनों का लक्ष्य आसान साबित हुआ। शुरुआत में ही उसके बल्लेबाजों को झटका लगा; मिचेल मार्श 11 रन पर आउट हो गए, और ट्रेविस हेड ने 28 रनों का योगदान दिया। लेकिन मैथ्यू शॉर्ट ने 78 गेंदों में 74 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया की वापसी कराई। मैथ्यू रेनशॉ ने 30 रन बनाए। एलेक्स कैरी 9 रन पर आउट हो गए, जिससे लग सकता था कि भारत वापसी कर सकता है। मगर युवा खिलाड़ी कॉनोली ने नाबाद अर्धशतक जड़ा, और मिचेल ओवन ने 23 गेंदों में 36 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई।

तीसरा वनडे मुकाबला सिडनी में 25 अक्टूबर को खेला जाएगा। अब टीम इंडिया का लक्ष्य होगा कि वह इस सीरीज को क्लीन स्वीप से बचाए।

यह भी पढ़े : Bihar Election 2025 : नीतीश कुमार बोले- ‘साल 2005 से पहले बिहार का हाल बुरा था, लोग शाम के बाद घर से बाहर नहीं निकलते थे’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें