
Ind Pak War : पाकिस्तान से जारी तनाव के मद्देनजर भारत की सीमा के करीबी राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता और तनाव लगातार बढ़ रहा है। सीमा पर भारतीय सेना के जवान सतर्कता के साथ तैनात हैं और सीमाओं पर घुसपैठ की कोशिशों को लगातार नाकाम किया जा रहा है। राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा बल 24 घंटे मुस्तैद हैं।
बता दें कि सोशल मीडिया पर भ्रामक और भ्रमित करने वाली जानकारियों का प्रसार हो रहा है, जिससे सामान्य जनता में डर और बेचैनी फैल रही है। वायरल मैसेजों में कई तरह की अफवाहें और झूठी खबरें फैल रही हैं, जिनमें ईंधन, राशन, कैश, पेट्रोल, एलपीजी गैस आदि के स्टॉक के बारे में गलत जानकारी दी जा रही है। इन खबरों के मद्देनजर सरकारी संस्थानों ने स्पष्ट किया है कि ऐसी अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है और जनता को घबराने की जरूरत नहीं है।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि देश में ईंधन का पर्याप्त स्टॉक मौजूद है। उन्होंने कहा है, “इंडियनऑयल के पास पूरे देश में ईंधन का पर्याप्त स्टॉक है और हमारी आपूर्ति लाइनें सुचारू रूप से चल रही हैं। घबराकर खरीदारी करने की कोई जरूरत नहीं है- हमारे सभी आउटलेट पर ईंधन और एलपीजी आसानी से उपलब्ध है। शांत रहकर और अनावश्यक भीड़ से बचकर हमें आपकी बेहतर सेवा करने में मदद करें। इससे हमारी आपूर्ति लाइनें निर्बाध रूप से चलती रहेंगी और सभी के लिए निर्बाध ईंधन पहुँच सुनिश्चित होगी।”
जम्मू-कश्मीर में सीमा पर लगातार बढ़ रहा तनाव
जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में सीमा पर तनाव बढ़ रहा है। राष्ट्रीय सुरक्षा बल (BSF) ने सांबा सेक्टर में एक बड़ी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। बीएसएफ की सतर्कता के चलते 8 मई की रात करीब 11 बजे, संदिग्ध गतिविधि को देखते हुए, जवानों ने एक ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान, सात आतंकियों को मौके पर ही मार गिराया गया।
बीएसएफ ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में पुष्टि करते हुए लिखा है, “8 मई 2025 को लगभग 2300 बजे, बीएसएफ ने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एक बड़ी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।” सूत्रों के अनुसार, घुसपैठ का प्रयास कर रहे आतंकी समूह में 10 से 12 सदस्य शामिल थे, जिनमें से कुछ पाकिस्तान की ओर भागने में सफल रहे। माना जा रहा है कि ये आतंकी जैश-ए-मोहम्मद संगठन से जुड़े हैं। इस घटना के बाद, सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है ताकि किसी भी संभावित खतरे को रोका जा सके और देश की सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
सरकार का संदेश- अफवाहों से बचें
इन सब घटनाक्रमों के बीच, सरकारी संस्थान और सुरक्षा एजेंसियां जनता से अपील कर रही हैं कि अफवाहों और गलत खबरों से भ्रमित न हों। सरकारी बयान और आधिकारिक सूचनाओं पर ही भरोसा करें। साथ ही, घबराने या अनावश्यक भीड़-भाड़ से बचें ताकि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनी रहे और आपूर्ति व्यवस्था निर्बाध रूप से चलती रहे।
यह भी पढ़े : झांसी : बमनुआ गांव में दबंगों का तांडव, बीच सड़क पर लाठी-डंडों से खूनी संघर्ष, वीडियो वायरल