लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास 5 KD की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सीएम आवास पर CRPF की दो प्लाटून तैनात की गई हैं। माना जा रहा है कि गोरखनाथ मंदिर में हुए हमले के बाद शासन की तरफ से यह फैसला लिया गया है। हालांकि, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि यह सुरक्षा लोकल थाने ने सीएम आवास पर चलने वाले जनता दरबार की वजह से बढ़ाई है।
खबर यह भी है कि गोरखपुर में भी गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा को और चाक-चौबंद किया गया है। मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को अभेद बनाने के लिए मंदिर के सभी प्रवेश द्वार पर आधुनिक हथियारों से लैस पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है। एंट्री गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों को अब बुलेट प्रूफ जैकेट के साथ तैनात किया जाएगा।
अवनीश अवस्थी बोले- जनता दरबार की वजह से सुरक्षा
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी का कहना है कि यह सुरक्षा लोकल थाने ने बढ़ाई है- ‘अब हर रोज सीएम आवास पर सुबह नौ से 10 बजे तक जनता दरबार लगता है। इस दरबार में सैकड़ों की संख्या में फरियादी आते हैं। इसी को देखते हुए सीएम के सरकारी आवास की सुरक्षा में सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती की गई है। इसका गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में आतंकी मुर्तजा की गिरफ्तारी से कोई संबंध नही है।’
गोरखनाथ मंदिर में हुए हमले के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा बढ़ा दी गई। यह सुरक्षा घेरा इस घटना के बाद बढ़ाया गया है। लिहाजा इसे आतंकी वारदात से जोड़ कर देखा जा रहा है। कहा जा रहा है कि सीएम को खतरा ज्यादा है। लिहाजा, उनकी सुरक्षा में कोई चूक नही होनी चाहिए।
बता दें कि गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर हमले से पहले फरवरी में भी लेडी डॉन नाम के ट्विटर अकाउंट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली थी।
गोरखनाथ मंदिर में वारदात को आतंकी हमला बताया गया
गोरखनाथ मंदिर हमले की जांच कर रही एटीएस ने इसे एक आतंकी साजिश मानकर जांच कर रही है। मुर्तजा अब्बासी ने तीन अप्रैल को मंदिर की सुरक्षा में तैनात पीएसी के दो जवानों पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया था। मुर्तजा से लखनऊ मुख्यालय पर पूछताछ की जा रही है। अभी तक जो खुलासे हुए हैं, उसके मुताबिक मुर्तजा कट्टरपंथ इंटरनेशनल इस्लामिक फोरम से जुड़ा था। जांच एजेंसियां इसे आतंकी मानकर ही मामले की जांच कर रही हैं। लिहाजा, सीएम योगी की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है।
जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा में CM योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली है। पीएम मोदी के बाद सीएम योगी की सुरक्षा सबसे मजबूत है। उनकी सुरक्षा में 25-28 एनएसजी के स्पेशल कमांडो तैनात रहते हैं। हालांकि, इसके बावजूद सीएम योगी लगातार जनता के बीच रहते हैं और पब्लिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हैं।