बदमाशों को टोकना युवक को पड़ा भारी,तमंचे से किया फायर बाल बाल बची जान
दीपक गुप्ता
मथुरा(नौहझील)थाना नौहझील क्षेत्र के गांव ईनायतपुर में उस समय अफरा तफरी मच गई,जब बदमाशों की गोलियों से तड़तड़ाहट गूंज उठी।ईनायतपुर गांव के एक सरकारी स्कूल में घुसे तीन बदमाशों को देखकर खेत में पानी लगा रहे किसान ने शोर मचाना शुरू कर दिया। बदमाशों ने एक के बाद एक कई फायर भी किसान को निशाना बनाते हुए झोंक दिए।
बाद में जुटे ग्रामीणों ने लाठी डंडा लेकर बदमाशों को दौड़ा लिया। बदमाश मथुरा अलीगढ़ बॉर्डर का फायदा उठाते हुए अलीगढ़ जनपद में प्रवेश कर गये। इससे अहमदपुर गांव में करीब दो घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। ग्रामीणों द्वारा इलाका पुलिस को सूचना दी गई । ग्राम प्रधान अहमदपुर हरीश शर्मा अपने पुत्र अचल के साथ शनिवार रात खेत में पानी लगा रहे थे जो की गांव अहमदपुर के निकट है। अचल ने अपने मित्र इनायतपुर निवासी कालू को भी अपने ट्यूबेल पर खाना लेकर बुला लिया। तभी पास ही सरकारी स्कूल में हुई आहट से उनका स्कूल की तरफ ध्यान गया। अचल और उसका दोस्त कालू पास ही स्कूल की तरफ चल पड़े। उन्होंने देखा तीन लोग मुंह पर गमछा बांधे व हाथ में सब्बल लिए कमरे में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं। जब अचल ने उन्हें टोका तो बदमाशों ने उन दोनोंं पर तमंचे से फायर कर दिया,जिसमें वह बाल-बाल बचे। यह देख वह चोर चोर कह शोर मचाने लगे। जिससे आस पड़ोस के लोग आ गए और स्कूल की ओर दौड़े, वैसे ही तीनों चोर भागने लगे। ग्रामीणों ने उनका कुछ दूरी तक पीछा किये, मगर चोर भाग गए लेकिन उनकी मोटरसाइकिल ग्रामीणों के हाथ लग गई। जिसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। मौके पर दो कारतूस भी बरामद हुए हैंं।
वर्जन- प्रभारी निरीक्षक नौहझील प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि गांव अहमदपुर निवासी अचल ने तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है।