मोहित भारद्वाज
संभल। शुक्रवार को थाना धनारी की नवनिर्मित पुलिस चौकी सुल्तानगढ़ का उद्घाटन अपर पुलिस महानिदेशक महोदय, बरेली जोन, बरेली राजकुमार द्वारा फीता काटकर किया गया तथा आमजन से वार्ता कर नवीन पुलिस चौकी के निर्माण से अपराध को कम होने से रोकने में अपना योगदान देने हेतु कहा गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सम्भल चक्रेश मिश्र, क्षेत्राधिकारी बहजोई राकेश सिंह, क्षेत्राधिकारी गुन्नौर देवेन्द्र कुमार शर्मा आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।
खबरें और भी हैं...
गोंडा : नहर के पानी में डूबी गेहूं की फसल… किसान मांग रहें मुवाअजा
गोंडा, उत्तरप्रदेश