जालौन में गरीब व कमजोर छात्रों के लिए हाईटेक ‘कम्युनिटी लाइब्रेरी’ का शुभारंभ

जालौन गरीब कमजोर वर्ग के छात्रों को निःशुल्क हाईटेक शिक्षा प्रदान किये जाने के उद्देश्य से निर्मित जालौन कम्युनिटी लाइब्रेइरी का जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने फीता काटकर शुभारम्भ किया। लाइब्रेरी का निरीक्षण करने के बाद मंत्री ने कहा कि यह लाइब्रेरी जालौन जिले के छात्रों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। यहां छात्रों को न सिर्फ निःशुल्क शिक्षा मिलेगी बल्कि भविष्य में उन्हें रोजगार भी मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने लाइब्रेरी संचालक को बधाई देते हुए कार्य की सराहना की।
शहर के कालपी रोड पर करीब एक सैकड़ा छात्र-छात्राओं के लिए ऐराइस सोसाइटी द्वारा जालौन कम्युनिटी लाइब्रेइरी का निर्माण किया गया। लाइब्रेइरी में छात्र-छात्राओं को निःशुल्क कम्प्यूटर शिक्षा के अलावा किताबें भी मुहैया कराई जाएंगी। वाईफाई सुविधा से लैस लाइब्रेरी का शनिवार को प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतन्त्र देव सिंह ने फीता काटकर शुभारम्भ किया। जिसके बाद उन्होंने लाइब्रेरी का गहनता से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने किताबो कंप्यूटर लैब समेत अन्य व्यवस्थाएं परखीं। इसके बाद उन्होंने कहा कि संस्था के प्रबंधक आकाश निरंजन और प्रबंधक अनुभव निरंजन ने अनोखी पहल की है। इसका लाभ हर उस छात्र को मिलेगा जो सुविधाओ के अभाव में भी कुछ करने का हौसला रखते हैं। ऐसे छात्र-छात्राओं को यहाँ निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी। जो कि बहुत हो बेहतर कार्य है। लाइब्रेरी के अध्यक्ष आकाश निरंजन व प्रबंधक अनुभव निरंजन ने संयुक्त रूप से बताया कि इस लाइब्रेइरी को खोलने की प्रेरणा उन्हें अपनी मां अर्चना निरंजन से मिली। जिन्होंने गरीब निराश्रित बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने का सपना देखा था। उन्होंने कहा कि यहां ऐसे छात्र-छात्राओं को शिक्षा प्रदान की जाएगी जो वास्तव में उड़ान भरना चाहते हैं लेकिन संसाधनों के अभाव में जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि लाइब्रेइरी में छात्रों की डिमांड के मुताबिक 15 दिन के भीतर किताबें भी मुहैया कराई जाएंगी। जिनकी उन्हें जरूरत होगी। वहीं उन्होंने कहा कि यहाँ पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को आगामी समय मे रोजगार भी मुहैया कराया जाएगा। इस दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, एमएलसी प्रतिनिधि आरपी निरंजन, सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी, जलशक्ति मंत्री प्रतिनिधि अरविंद चौहान, पुष्पेंद्र सेंगर, डीवीसी प्राचार्य राजेश पांडेय, अर्चना निरंजन, रविन्द्र निरंजन, ममता स्वर्णकार, अवधेश सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें