वक्फ संशोधन बिल के मद्देनजर योगी सरकार ने सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर बढ़ाई सक्रियता

  • झांसी में पुलिस के अफसरों ने मिश्रित आबादी में फुट पेट्रोलिंग कर किया जनसंवाद
  • पुलिस अफसरों ने पर्याप्त पुलिस बल के साथ संवेदनशील इलाकों में किया भ्रमण

झांसी। वक्फ संशोधन बिल के मद्देनजर योगी सरकार संवेदनशील क्षेत्रों की विशेष रूप से निगरानी कर रही है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की सक्रियता बढ़ाई गई है। झांसी जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा गुरुवार को पर्याप्त पुलिस बल के साथ मिश्रित आबादी क्षेत्र में फुट पेट्रोलिंग कर आम जनमानस से जनसंवाद किया गया।

झांसी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेंद्र कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी समेत क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी के साथ शहर के विभिन्न हिस्सों में फुट पेट्रोलिंग की गई। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात अधिकारियो एवं कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस बल को सतर्क किया गया है।

एसएसपी सुधा सिंह ने बताया कि सभी लोग अवगत हैं कि वक्फ बिल के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इसी को देखते हुए हमने अपने अधिकारियों के साथ फुट पेट्रोलिंग की है। सभी क्षेत्रों का, विशेष रूप से संवेदनशील इलाकों का भ्रमण किया गया है। सभी से बातचीत की गई है। एक अच्छे और सुरक्षित माहौल के लिए हमने ये कोशिश की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें