गौशालाओं में चारे की समस्या को देखते हुए बी डी ओ ने किसानों से की वार्ता

निघासन खीरी। विकासखंड निघासन अन्तर्गत आने वाली गौशालाओं में चारे का संकट काफी समय से चला आ रहा है। मालूम हो पिछले वर्ष बाढ़ आ जाने के करण धन की फसल से होने वाला चारा भी नष्ट हो गया था। और इस बार भी गेंहू की फसल की सही उपज न होने के करण भूसा भी उतना नही मिल पा रहा है जितना कि गौशालाओ को जरूरत है। बस अधिकारी व कर्मचारी जैसे-तैसे गौशालाओं में पल रहे गौवंशियों के लिए चारे का जुगाड़ करते दिखाई देते हैं। चारे के संकट को देखते हुए खंडविकास अधिकारी निघासन राकेश कुमार सिंह ने क्षेत्र के किसानों से बात की तो जिसमे बम्हनपुर निवासी मलकित सिंह ने गौशालाओं में पल रहे गौवंशियों हेतु अपनी एक बीघा जमीन में हरा चारा बोयेंगे और उसे विकासखंड निघासन क्षेत्र की गौशालाओं में दान करेंगे। उनकी इस शुरुआत की खंडविकास अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने काफी सराहना की और उनसे मिलने उनके घर पर भी गए।

खंडविकास अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पशु पक्षी भी धरती माँ का गहना है। इनके रहते हुए अपनी धरती और भी खूबसूरत रहती है। मलकित सिंह की तरह गौवंशी पशुओं के लिए हरे चारा हेतु बढ़चढ़ कर किसानों को आगे आना चाहिए। इस दौरान मौके पर ग्राम विकास अधिकारी धीरेंद्र कुमार मौर्या समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें