अक्षय तृतीया पर सुरक्षा के दृष्टिगत चप्पे-चप्पे पर रहेगा भारी पुलिस बल तैनात

भास्कर समाचार सेवा

मथुरा(वृंदावन)। अक्षय तृतीया पर्व को लेकर तैयारियां अपने अंतिम चरण में है।जहां प्रसिद्ध बांकेबिहारी मन्दिर समेत अन्य देवालयों में विशेष धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किये जायेंगे।वही जिला प्रशासन ने बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधार्थ खास इंतजाम किये है। अक्षयतृतीया व ईद उल फितर को देखते हुए भारी पुलिसबल तैनात किया जा रहा है। अक्षयतृतीया पर्व पर ठाकुरजी को शीतलता प्रदान करने के उद्देश्य से केसर युक्त चंदन अर्पित किया जाता है। प्रसिद्ध बांकेबिहारी मन्दिर में वर्ष में केवल एक बार ठाकुरजी के सर्वांग व चरण दर्शन होते है। ठाकुरजी को करीब सवा मन मलयागिरि चंदन के लड्डू चरणों मे अर्पित किए जाते है। इस पर्व पर बड़ी संख्या में देश भर से श्रद्धालु वृंदावन पहुंचते है। जिला प्रशासन द्वारा इस मौके पर खास इंतजाम किये है। शहर की यातायात व्यवस्था को डाइवर्ट कर भारी पुलिसबल तैनात किया गया है। सोमवार को कोतवाली परिसर में अपर पुलिस अधीक्षक मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया कि अक्षय तीज व ईद उल फितर को मद्देनजर रखते हुए शहर को तीन जोन व सात सेक्टर में विभाजित किया गया है। जोन के प्रभारी एडीशनल एसपी स्तर के अधिकारी व सेक्टर के डिप्टी एसपी रहेंगे।इसके अलावा 16 निरीक्षक,60 उपनिरीक्षक,400 कांस्टेबल के साथ ही 17 महिला उपनिरीक्षक व 60 महिला कांस्टेबल भी विभिन्न पॉइंट्स पर तैनात रहेंगे। यातायात सिपाही ही हर प्रमुख मार्ग पर तैनात किये गये। मन्दिर में प्रवेश के लिये एकल व्यवस्था लागू की गयी है। बाहर से आने वालों वाहनों को शहर के बाहर बनी पार्किंगों में खड़ा कराया जायेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें