
मुरादाबाद । पिछले दिनों डीएम के आदेश पर दिल्ली रोड़ स्थित पर्यटन स्थल होटल राही में अधिकारियों द्वारा छापा मारा गया था। जिसमें सैक्स रैकेट से जुड़े काफी सबूत जांच के दौरान सामने आने पर होटल राही के मैनेजर सहित स्टाफ के तीन लोगो के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई गई थी। यह तो एक सरकारी पर्यटन स्थल था लेकिन इसके अलावा नगर के कुछ होटल और बनी सोसायटी को छोड़कर सभी स्थानों पर सैक्स रैकेट का धंधा बड़े पैमाने पर चल रहा है। सैक्स के लिए इन होटल में आए लोगों को विना पूछताछ के ही कुछ फालतू टिप्स लेने के बाद कुछ घन्टो या दिनभर के लिए रूम दे दिया जाता हैं। इतना ही नहीं टिप्स लेने वाला होटल का मैनेजर ऐसे लोगों का खास ध्यान रखता है। जिसमें उनके खाने के साथ साथ मदरा की भी व्यवस्था की जाती हैं। शहर के बुधबाजार स्थित कुछ होटल तो इस काम के लिए पुलिस में अपना रिकॉर्ड बना चुके हैं। लेकिन दिल्ली रोड़ स्थित कुछ होटल अभी भी पुलिस की कार्यवाही से बचे हुए हैं। शहर की कुछ सोसायटी भी इस काम के लिए बदनाम हो चुकी हैं। जहां सफेदपोश के इशारे पर देह व्यापार से जुड़ी लड़कियों को फ्लैट किराए पर दे दिया जाता हैं।जहां यह युवतियां अपने कस्ट्मर को कॉल कर बुला लेती हैं और फिर इसी फ्लैट में अय्याशी का काम शुरू कर दिया जाता हैं।
पता चलने पर बदनामी के डर से सोसायटी की संस्था ऐसी लड़कियों से फ्लैट खाली करा लेती हैं लेकिन फ्लैट खाली करने के बाद भी इस धंधे से जुड़ी महिलाएं और लड़कियां किसी एकांत स्थान पर मौजूद पूरे मकान को किराए पर लेते हुए उसमे खुलेआम देह व्यापार का धंधा कराती हैं। देह व्यापार से जुड़ी महिलाएं और युवतियां मकान पर आने वाले सफेदपोश से अपनी फीस , टिप्स के साथ साथ मकान का किराया भी वसूल कर लिया करती हैं। पॉश कॉलोनी में मकान होने के कारण कोई उन पर शक भी नहीं करता खास बात यह है कि कुछ महिलाओं ने सिर्फ इसी काम के लिए पॉश कालोनियों में मकान किराए पर लिए हुए है जो खुद तो इस धंधे से दूर रहती हैं लेकिन आने वाली युवती और उसके कस्ट्मर से रूम का मोटा पैसा वसूल कर लिया करती हैं। यह सभी काम मोबाइल फोन के माध्यम से ही होता हैं। युवती द्वारा पहले महिला से यह पता कर लिया जाता हैं।रूम खाली है या नहीं इसके बाद ही कस्ट्मर को रूम पर बुलाया जाता हैं। सिविल लाइन क्षेत्र रेलवे कॉलोनी का कुछ हिस्सा रेड लाइट बन चुका है जो जग जाहिर है लेकिन आशियाना , रामगंगा विहार , लाजपत नगर , काशीराम नगर , बुद्धिविहार , नया मुरादाबाद स्थित एक पुरानी सोसाइटी , नवीन नगर , यह वो इलाके है। जिनमें इसी तरह देह व्यापार का धंधा फल फूल रहा है। चौका देने वाली बात यह है कि इन सभी स्थानों पर करूला , जयंती पुर , रहमत नगर से लड़कियों को कॉल कर बुलाया जाता हैं। मौटी रकम के लालच में प्राइवेट हॉस्पिटल की नर्स , घरेलू महिलाएं , लड़कियां भी शामिल बताई जाती हैं। गौरतलब है कि पर्यटन स्थल होटल राही का यह मुद्दा सबसे पहले हमारे न्यूज पेपर की सुर्खियां बन चुका था इसके बाद आला अधिकारी हरकत में आए और इसका पर्दाफाश किया गया।