चीनी मिल में पूर्व प्रधानमंत्री चौ. चरण सिंह की जयंती मनाई

भास्कर समाचार सेवा
जहाँगीराबाद। क्षेत्र स्थित चीनी मिल में शुक्रवार को किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौ. चरण सिंह की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर मिल के प्रधान प्रबंधक राहुल कुमार यादव ने चीनी मिल परिसर में आयोजित एक सूक्ष्म कार्यक्रम के दौरान मिल के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलकर चौ चरण सिंह के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की। प्रधान प्रबन्धक राहुल यादव ने इस अवसर पर अधिकारियों, कर्मचारियों को संबोधित करते हुए उनके जीवन एवं कार्यशैली पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि किसानों के प्रति उनके मन में अपर स्नेह था। चौधरी चरण सिंह ने कहा था कि देश की उन्नति का रास्ता किसानों के खेत खलिहानों से होकर जाता है। इस अवसर पर चीनी मिल के मुख्य गन्ना अधिकारी ब्रह्म प्रकाश, वीरेंद्र सिंह तेवतिया, गुड्डोरानी, जी पी गोयल, समय पाल, एकलव्य कुमार आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई