
भोपाल : आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरिमामयी उपस्थिति में राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने पर नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअली सहभागिता की और शौर्य स्मारक, भोपाल में राज्य स्तरीय ‘वंदे मातरम्: 150वां स्मरणोत्सव समारोह’ का शुभारंभ किया।
150 वर्ष पूर्व रचित यह गीत आजादी की अलख जगाने वाला और मातृभूमि के प्रति समर्पण का प्रतीक है। जब एक ओर हम सभी सरदार पटेल की 150वीं जयंती मना रहे हैं, तब दूसरी ओर इसी कालखंड में ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष भी हमें अपनी जड़ों से जुड़ने व मां भारती के लिए निरंतर समर्पित रहने की प्रेरणा दे रहे हैं।

यह आयोजन प्रधानमंत्री की राष्ट्र भावना और दूरदृष्टि का जीवंत प्रतीक है। ‘वंदे मातरम्’ के 150वें वर्ष के अंतर्गत आगामी एक वर्ष तक 7 नवंबर, 2025 से 7 नवंबर, 2026 तक देश भर में विविध आयोजन होंगे। यहां भी 10 दिनों तक विशेष कार्यक्रमों किए जाएंगे।















