नेशनल रैंकिंग वूमेंस वेटलिफ्टिंग टूर्नामेंट में विभिन्न भार वर्ग की प्रतियोगिताएं तीसरे दिन भी रही जारी

भास्कर समाचार सेवा
मोदीनगर । सीकरी कलां स्थित आरएन रिसॉर्ट्स में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खेलो इंडिया अभियान के तहत सात दिवसीय नेशनल रैंकिंग वूमेंस वेटलिफ्टिंग टूर्नामेंट के तीसरे दिन भी विभिन्न भार वर्ग में प्रतियोगिताएं जारी रहीं। तीसरे दिन ५९ किलोग्राम भार वर्ग सीनियर वर्ग में बिंदिया रानी, रेलेवे स्पोर्ट, परमोशन बोर्ड, सुुपर्णा अदक पश्चिमी बंगाल, देवेंद्र कोर,आल इंडिया पुलिस स्पोर्ट कंट्रोल बोर्ड। ५९ किलोग्राम भार वर्ग जूनियर वर्ग में सुपर्णा अदक, लिजा कामश-अरुणा प्रदेश, रीमा भोई-उड़ीसा तथा यूथ वर्ग में सैंड्रिला हयूम मणिपुर, नितिका कमलाकर- महाराष्ट्रा व सोनाक्षी- हरियाणा ने क्रमश:प्रथम. द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया । कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी एवं पदमश्री मीरा बाई चानू के कोच एवं द्रोणाचार्य पदक से सम्मानित विजय शर्मा के भाई प्रवीन कुमार योगी जो सेवानिवृत सीआरपीएफ ने बताया कि दो नबंवर तक चलने वाले इस टूर्नामेेंट में मारीबाई चानू, बिंदिया देवी,देवेंद्र कोर आदि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी समेत तीन सौ से अधिक राष्ट्रीय खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। गौरतलब है कि भारतीय खेल प्राधिकरण, मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेर्स एंड स्पोर्ट्स एवं उत्तर प्रदेश वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित टूर्नामेंट का शुभारंभ सांसद डॉ सत्यपाल सिंह, विधायक डॉ मंजू शिवाच, इंडियन वेटलिफ्टिंग फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहदेव द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। आयोजक एवं फेडरेशन के सिनियर वाईस प्रेजिडेंट स्टेट पवन सिंघल ने बताया कि टूर्नामेंट आगामी 2 नवंबर तक चलेगा। प्रतियोगिता में देशभर से आये 318 महिला एवं पुरूष भारोत्तोलक भाग ले रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें