स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस ने बिभव कुमार को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। विभव कुमार का नाम दिल्ली पुलिस की एफआईआर में है. विभव कुमार का कहना है कि उन्हें मीडिया के जरिए एफआईआर की जानकारी मिली है.
वहीं, विभव कुमार ने भी ईमेल के जरिए पुलिस से शिकायत की है. विभव ने अपील की है कि उनकी शिकायत पर दिल्ली पुलिस संज्ञान ले. विभव का यह भी कहना है कि उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला है 17 मई को रात 12 बजे के आसपास दिल्ली पुलिस ने AIIMS में मालीवाल का मेडिकल करवाया था।