सीतापुर में कमानी टूटने से अनियंत्रित वाहन दुकान में घुसा: कई वाहन क्षतिग्रस्त

तालगांव-सीतापुर। तालगांव स्थित कसरैला मार्ग पर एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। भारत टेंट हाउस के पास एक डीसीएम अनियंत्रित होकर दुकान में जा घुसी। डीसीएम चालक जितेंद्र ने बताया कि वह बरेली से चलकर पेस्टिसाइड का सामान लेकर आ रहा था तभी रास्ते में तालगांव में डीसीएम की कमानी टूटने से अनियंत्रित वाहन दुकान में घुसा। जिससे कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

हादसे में डीसीएम की चपेट में आने से आस-पास खड़े वाहन और दुकानों का सामान क्षतिग्रस्त हो गए। पास में खड़ी एक कार भी इस हादसे में क्षतिग्रस्त हुई। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

चालक जितेंद्र, जो श्यामपाल सिंह के पुत्र हैं, ने बताया कि उन्हें कई दुकानों पर सामान पहुंचाना था। दुकानदारों और चालक ने इस मामले में तालगांव पुलिस ने बताया तहरीर मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई