
- थाना व कस्बा तंबौर में हुई कार्रवाई
तंबौर-सीतापुर। ईद की नमाज के वक्त बिना सूचना के हाथों में काली पट्टी बांधकर वक्फ बिल संशोधन विधेयक का विरोध करना कस्बे व थाना क्षेत्र के लोगों को भारी पड़ा। इस मामले में पुलिस ने शांतिभंग को लेकर 167 लोगों पर कार्यवाही की है। वक्फ संसोधन विधेयक को लेकर ईद के दिन कस्बा सहित क्षेत्र के लोगों ने ईदगाह पर नमाज के समय हाथों पर काली पट्टी बांधकर सांकेतिक विरोध किया था।
जिसके बाद पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर लोगों को चिन्हित कर कस्बे व क्षेत्र के 167 लोगों पर शांति भंग के तहत कार्यवाही की है। पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी लहरपुर को रिपोर्ट भेजी जिनके आदेश पर कस्बा व क्षेत्र के शामिल कुल 167 लोगों पर शांति भंग की कार्यवाही की है। थाना प्रभारी राकेश सिंह के अनुसार कुछ लोगों ने माफीनामा लिखकर दिया है।
प्रशासन ने ईद पर सतर्कता बरतते हुए पीस कमेटी की बैठक पर क्षेत्र में लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की थी। प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह ने बताया कस्बे के 60 लोगो सहित कुल थाना क्षेत्र के 167 लोगों पर शांतिभंग की कार्यवाही की गई है।