
Lucknow : आशियाना क्षेत्र के औरंगाबाद इलाके में दिवाली की सुबह बच्चों द्वारा घर के दरवाजे पर पटाखा जलाने के विरोध में दबंगों ने लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से लैस होकर पड़ोसी परिवार के घर में घुसकर परिवारजनों पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले की शिकार पीड़ित परिवार ने पुलिस को सूचना देकर स्थानीय थाने में हमलावरों के खिलाफ नामजद लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
आशियाना के औरंगाबाद जागीर में अपने परिवार के साथ रहने वाले अर्जुन धानुक पुत्र बच्चनलाल के अनुसार, बीते 21 अक्टूबर की रात करीब 9:30 बजे उनके घर के बच्चे बाहर पटाखे और फुलझड़ियां जला रहे थे। उसी समय पड़ोस में रहने वाले दबंग संदीप भारती, बुद्धिलाल पुत्र भाईलाल, संजय धानुक, तिवारी धानुक, रूपलाल, वबी और छुट्टके अपने दो-तीन साथियों के साथ वहां पहुंचे और पटाखा जलाने का विरोध करते हुए गाली-गलौज करने लगे।
जब पीड़ित परिवार ने उन्हें गाली देने से मना किया, तो सभी दबंग एक राय होकर लाठी, डंडा और लोहे की रॉड लेकर जबरन घर में घुस आए और अर्जुन धानुक सहित परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने घर की महिलाओं के साथ अभद्रता की और उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां दीं।
पीड़ित के अनुसार, उनके पड़ोसी दबंग किस्म के लोग हैं और उन्हें राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है, जिसके चलते वे मोहल्ले में अपना वर्चस्व बनाए रखना चाहते हैं।
हमले में घायल अर्जुन धानुक ने पुलिस को सूचना देकर आशियाना थाने में हमलावरों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस ने मारपीट समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।










