अध्यापक बोले बच्चों का झाड़ू लगाना स्वच्छता अभियान का हिस्सा
भास्कर समाचार सेवा
अगौता। विकास खंड के गांव शरीफपुर भैंसरोली के प्राइमरी स्कूल में झाड़ू लगाते हुए बच्चों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें अध्यापक की मौजूदगी में छोटे-छोटे बच्चे झाड़ू लगाते नजर आ रहे हैं। सर्व शिक्षा अभियान के तहत हर बच्चे को शिक्षा देने में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है वहीं कुछ स्कूल के शिक्षकों द्वारा बच्चों से ऐसे ही कार्य करवाने की वीडियो अलग-अलग समय समय पर वायरल होती रहती हैं। इसके बावजूद भी अध्यापकों की ऐसी मनमानी नहीं रुक रही है। बच्चों के अभिभावक बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने स्कूल भेजते हैं। लेकिन जिन बच्चों के हाथ में कॉपी पेंसिल होनी चाहिए उन्हीं बच्चों के हाथ में झाड़ू दिखाई दे रही है। खंड शिक्षा अधिकारी यशवंत सिंह से इस बारे में बातचीत की गई तो बताया कि मामला मेरे संज्ञान में आ गया है। उत्तर प्रदेश परियोजना निदेशक लखनऊ के अदेशानुसार 19 सितंबर से स्वच्छता अभियान के तहत प्रदेश के प्रत्येक विद्यालय में स्वच्छता जागरुक अभियान चलाया जा रहा है। उच्चाधिकारियों के निर्देशनुसार प्रत्येक दिन स्वच्छता के बारे में समय सारणी बनी हुई है जिसमें बच्चे एवं शिक्षक दोनों ही स्वच्छता अभियान को लेकर कार्यक्रम कर रहे हैं। जिसका उद्देश्य बच्चों को स्वच्छता के बारे में जागरूक करना है।