पटना में दरोगा-सीपाही भर्ती परीक्षा की मांग को लेकर अभ्यर्थियों पर हुआ लाठीचार्ज

पटना : पटना में दरोगा और सिपाही भर्ती परीक्षा जल्दी कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने पटना कॉलेज से मुख्यमंत्री आवास की तरफ पैदल मार्च निकाला। सैकड़ों अभ्यर्थी मार्च के दौरान डाक बंगला चौराहा पहुंचे, जहां पुलिस ने बैरिकेडिंग कर उन्हें रोक दिया।

पुलिस ने कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन अभ्यर्थी आगे बढ़ते रहे। कोतवाली के पास भी अभ्यर्थियों को रोकने का प्रयास किया गया। जब वे नहीं माने, तो पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस दौरान कई अभ्यर्थी दौड़ते-दौड़ते पीटे गए।

घटना में एक महिला का पैर टूट गया और कई अन्य घायल हुए। अभ्यर्थियों का कहना है कि उनकी आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन इसके बावजूद वे अपनी मांग पर डटे रहेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें