
बहराइच ( नानपारा )l कोतवाली नानपारा के एक गांव निवासी की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। शिकायत में कहा गया है कि उसकी 15 वर्षीय बेटी को गांव का ही युवक भगा ले गया। पुलिस ने आरोपी युवक पर रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
दूसरी ओर कोतवाली नानपारा के ईटहा निवासी धर्म वीर ने अपने 15 वर्षीय भतीजे प्रशांत वर्मा की गुमसुदगी की सूचना देते हुए बताया कि बुधवार की शाम प्रशांत 22 हजार की नगदी व मोबाइल लेकर चला गया है कोई पता नहीं चल रहा है। कोतवाल रामाज्ञा सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।