लुधियाना में करवा चौथ पर पत्नी ने पति से तोड़ा रिश्ता…पढ़े क्या है पूरा मामला

लुधियाना : देशभर में करवा चौथ के पर्व के दिन, जहां पति-पत्नी के रिश्ते में प्यार और विश्वास का जश्न मनाया जा रहा है, वहीं पंजाब के लुधियाना में एक मामला सामने आया है, जिसने इस रिश्ते पर संकट डाल दिया है। हलवारा इलाके में हरदीप सिंह के बेटे सुखजोत की पत्नी जोबनप्रीत कौर ने विदेश जाकर पति से अपना रिश्ता तोड़ लिया और उसे झूठे मुकदमे में फंसाने और जान से मारने की धमकियां दी।

पीड़ित परिवार ने जोबनप्रीत को कनाडा भेजने में करीब 30 लाख रुपये खर्च किए थे। ससुराल वालों ने उसकी पढ़ाई और रहने का पूरा खर्च वहन किया, लेकिन विदेश पहुंचते ही उसने परिवार से दूरी बना ली।

थाना सिधवां बेट की पुलिस ने हरदीप सिंह की शिकायत पर जोबनप्रीत कौर और उसके माता-पिता सुखवीर सिंह एवं अमरजीत कौर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। जांच अधिकारी चौकी भूंदडी के इंचार्ज दलजीत सिंह ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

मुख्य आरोपी जोबनप्रीत कौर के भारत प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कनाडा स्थित भारतीय दूतावास के माध्यम से उसे नोटिस भेजा जा रहा है और भारत लाने के लिए दिल्ली स्थित कनाडा दूतावास की मदद ली जाएगी।

हरदीप सिंह ने बताया कि शादी से पहले दोनों पक्षों के बीच एग्रीमेंट हुआ था, जिसके तहत जोबनप्रीत को कनाडा भेजने और पढ़ाई का खर्च परिवार ने वहन किया। बदले में जोबनप्रीत को अपने पति सुखजोत को कनाडा बुलाकर पीआर करवाना था। लेकिन विदेश पहुंचते ही उसने किसी भी समझौते का पालन नहीं किया और अपने माता-पिता के साथ मिलकर पति को मानसिक प्रताड़ना देने लगी।

हरदीप सिंह ने पंजाब सरकार और पुलिस से मांग की है कि उनके पैसे वापस दिलाए जाएं और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें