कुशीनगर में पत्नी को फंदे से लटकता देख पति ने लगाई फांसी: 10 मिनट के अंतराल में नव दंपति ने की आत्महत्या

[ फाइल फोटो ]

नेबुआ नौरंगिया,कुशीनगर। थानाक्षेत्र के मोतीछपरा गांव मे शनिवार की देर शाम को दो कमरो मे संदिग्ध परिस्थितियों मे पति व पत्नी का शव पंखे से लटकता मिला। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव का पंचनामा कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बता दें कि नेबुआ नौरंगिया थाना के मोतीछपरा गांव निवासी 22 वर्ष अजीत कुमार गौतम अपनी पत्नी संगीता के साथ शनिवार शाम अपने पर था। परिवार के अन्य लोग खेत मे काम करने गए थे। इसी दौरान दोनो के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी। संगीता अपने कमरे जाकर अंदर से फाटक बंद कर छत की कुंडी में फंदा लगाकर लटक गई।

पति अजीत ने काफी शोर मचाया और जब फाटक नही खुला तो बगल के कमरे मे जाकर उसने भी खुद फंदे से लटकर जान दे दी।शोर सुनकर अगल बगल के लोग पहुच और खेत गए मां व और पिता को इसकी सूचना दिया। घर पहुचकर दोनो कमरो का पहले फाटक तोडने का प्रयास किया नही टूटने पर दिवार को तोडकर छत के पंखे से लटकता दोनो शवों को नीचे उतारा।

उसके बाद किसी ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक नेबुआ नौरंगिया रामसहाय चौहान मयफोर्स मौके पर पहुचकर शवों का पंचनामा कराया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।इस संबंध मे प्रभारी निरीक्षक रामसहाय चौहान ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कोई कार्रवाई होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…