कुशीनगर में नशेड़ी बेटे की पिटाई से पिता बेहोश, हुई मौत : पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

  • दारूबाज बेटे से आए दिन होती थी झड़प
  • पुलिस ने बेटे को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम को भेजा

रामकोला, कुशीनगर । थाना क्षेत्र के ग्राम चंदरपुर के पासीटोला मे सोमवार सुबह 9:30 बजे दारूबाज बेटे से बाप का किसी बात को लेकर हुए विवाद मे बाप की घर पर ही मृत्यु हो गई। विवाद का कारण बेटे  सत्येंद्र का शराब पीना बताया गया है।  मौके पर पहुंचे एसओ आनंद कुमार गुप्ता ने जांच पडताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत चंदरपुर पासी टोला निवासी 65 वर्षीय लक्षमन पुत्र खेदन लकवाग्रस्त थे। वह गांव में ही मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। दो बेटों मे बडा बेटा धर्मसागर भारती बाहर पंजाब रहकर कमाता है। जबकि छोटा बेटा सत्येंद्र भारती  घर पर रहता है जो अत्यधिक शराब का नशा करने से मानसिक रूप से बीमार रहता है। जिसका इलाज गोरखपुर में चलता है। सोमवार सुबह भी दोनों में शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था। जो मारपीट में बदल गया। इस दौरान चोट लगने से लक्ष्मण अचेत हो गए। इसकी सूचना लक्ष्मण के रिश्तेदार ने डायल 112 पुलिस को दी।

वहीं मृतक की पत्नी तेतरी देवी ने बताया कि लक्ष्मन के बीमार रहने से ब्लडप्रेशर लो जाता है आज भी झगड़े के कारण ब्लडप्रेशर लो हो गया था। जिससे मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी होने पर मौके पर काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई। थाना प्रभारी आनंद कुमार गुप्ता ने घटना स्थल पर पहुंच कर जांच किया और शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया। आरोपी बेटा सतेंद्र को हिरासत में ले लिया।थाना प्रभारी रामकोला आनंद कुमार गुप्ता ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्ट रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर