झांसी में छोटे भाई ने चाकू से गला रेता: मामूली बात पर बड़े भाई से हुई कहासुनी, हालत नाज़ुक

झाँसी। पूँछ थाना क्षेत्र के ग्राम कनेछा में दो सगे भाइयों के बीच कहासुनी के बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे भाई ने गुस्से और नशे की हालत में खुद का ही गला चाकू से रेत लिया। घटना के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया, में पुलिस को सूचना दी गई।

मिली जानकारी के अनुसार, बड़े भाई मनीष सेन ने अपने छोटे भाई अखिलेश सविता (23) को शराब पीने से मना किया और उसे काम करने की सलाह दी। इसी बात पर दोनों भाइयों के बीच कहासुनी हो गई। बताया जा रहा है कि अखिलेश पहले से ही शराब के नशे में था और गुस्से में आकर उसने चाकू से खुद का गला रेत लिया। घटना के बाद अखिलेश गंभीर रूप से घायल हो गया।

इलाज के लिए झाँसी रेफर –

परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अखिलेश को एंबुलेंस की सहायता से मोंठ सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार दिया और हालात में सुधार ना होने पर झांसी के लिए रेफर कर दिया।

पुलिस कर रही है जांच –

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पूंछ थाना प्रभारी ने बताया, प्रारंभिक पूछताछ में यह सामने आया है कि घटना नशे की हालत में हुई है। पुलिस परिजनों और अन्य गवाहों से पूछताछ कर रही है ताकि घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके।

गांव में मचा हड़कंप –

इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। लोग इस बात से हैरान हैं कि महज एक छोटी-सी बात को लेकर इतना बड़ा विवाद हो गया। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और घायल के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई