
जालौन उरई कम्युनिटी लाइब्रेरी के शुभारम्भ के बाद जलशक्ति मंत्री लाइब्रेरी का निरीक्षण कर रहे थे। इसी दौरान जीवन ज्योति चंद्रकमल अकेडमी की दो नन्हीं छात्राओं ने उनकी जीवन शैली और जिले से जुड़ाव को लेकर चर्चा करनी चाही, तो मंत्री भी उनकी बात सुनकर तैयार हो गए। फिर क्या था बच्चियों में मंत्री से बेबाकी से सवाल दागे और मंत्री ने भी सौम्यता से उसका जबाब दिया। छात्रा अक्षिता श्रीवास्तव ने उनके राजनैतिक सफर के शुरुआत के बारे में सवाल किया? तो मंत्री ने बताया कि जनपद जालौन इनकी कर्मभूमि रही है पढ़ाई लिखाई के अलावा उन्होंने अपने राजनैतिक सफर की शुरुआत भी शहर के डीवी कॉलेज से छात्रसंघ का चुनाव लड़कर की थी। हालाकिं वह ये चुनाव हार गए थे, लेकिन राजनैतिक दांवपेंच उन्होंने इसी चुनाव से सीखे जो अब तक काम आ रहे हैं। वहीं दूसरी छात्रा आश्रिया निरंजन ने मंत्री से पूंछा कि पहले की उरई और अब की उरई में कितना अंतर आया है? तो मंत्री ने कहा कि यह शहर पहले भी सुंदर था और अब भापजा सरकार में यहां की सुंदरता और बढ़ती जा रही है। हाइवे दुरुस्त, बेहतर सड़कें, हर घर जल और 24 घन्टे बिजली की आपूर्ति यहाँ के लोगों को मिल रही है। नन्हीं बच्चियां मंत्री से लगातार सवाल दागती रहीं और मंत्री भी उनके सवालों का जवाब देते रहे। करीब 15 मिनट चले सवाल-जबाव के दौर ले बाद मंत्री ने बच्चियों को आश्वस्त किया कि देश व प्रदेश की सरकार बेटियों की सुरक्षा को लेकर सजग है। उन्हें दिन हो य रात किसी से डरने की जरूरत नहीं है। हर कदम पर सरकार और कानून उनके साथ खड़ा रहेगा।










