जालौन में दरोगा ने दिव्यांग युवक से ली 15 हजार रुपये की रिश्वत!, फिर भी गाड़ी का किया चालान

जालौन के गोहन थाना क्षेत्र में एक दिव्यांग युवक ने दरोगा पर 15 हजार रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। पीड़ित युवक का आरोप है कि दरोगा ने उसे धमकाते हुए 15 हजार रुपये की रिश्वत ले ली। रिश्वत लेने के बाद भी दरोगा ने उसकी गाड़ी का चालान कर दिया। जब युवक ने दरोगा से इसकी शिकायत की तो दरोगा ने गाली गलौच की। पीड़ित युवक में मामले की शिकायत डीएम व एसपी को शिकायती पत्र सौपकर की है।

मामला गोहन थाना क्षेत्र नावर गांव का है। जहां के निवासी राहुल ने डीएम को सौंपे शिकायती पत्र के द्वारा बताया कि वह क्षेत्र में किसानों की सहमति से बबूल की लकड़ी काटकर बेंचने का काम करता है। बीती 22 जून को वह बबूल की लकड़ी कटवाकर गाड़ी में लोड करवा रहा था। तभी ईंटो चौकी पुलिस मौके पर आ गई। जिसमें दरोगा रामवीर सिंह ने उसे गाड़ी का चालान करने की धमकी दी। जिसपर उसने सभी कागजात दिखाए साथ ही यह भी बताया कि वह किसानों की सहमति से लकड़ी कटवाता है। जिसपर दरोगा ने उसे धमकाते हुए 15 हजार रुपये रिश्वत की मांग की।

इतना ही नहीं रिश्वत न देने पर उसका चालान करने की बात कही। जिसपर उसने दरोगा को 15 हजार रुपये दे दिए। रुपये देने में वावजूद भी दरोगा ने उसकी गाड़ी का चालान कर दिया। पीड़ित ने जब फोन कर दरोगा से चालान के वाबत बात की तो दरोगा ने उसे धमकाते हुए गाली गलौच की। पीड़ित ने उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र सौपकर रुपये वापस दिलाए जाने व दरोगा के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

ये भी पढ़ें:

कर्नाटक में SC-ST से भेदभाव पर जेल और जुर्माना का प्रावधान, क्या है कांग्रेस का रोहित वेमुला बिल?
https://bhaskardigital.com/karnataka-what-is-congresss-rohith-vemula-bill/

दिल्ली में शुरू हो रहा टूरिज्म फेलोशिप प्रोग्राम, 40 हजार युवाओं को दिल्ली सरकार देगी हर महीने 50,000 रुपये
https://bhaskardigital.com/tourism-fellowship-program-delhi-cm-give-50000-rupees-every-month/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत