
- पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाते हुए एसपी को सौंपा शिकायती पत्र
उरई, जालौन। कदौरा थाना क्षेत्र के अंर्तगत पड़ने वाले ग्राम सजेहरा निवासी शिवकुमार पुत्र राजबहादुर ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि 16 मार्च को करीब सुबह 9 बजे प्रार्थी अपने खेत पर भाई मलखान के साथ मौजा बागी बखराई कर रहा था।
तभी भूरा, पिन्टू पुत्रगण बालकिशुन, रंजीत व राहुल पुत्रगण सुरेश, विपिन पुत्र आत्माराम, सुनील पुत्र बलवान, बालकिशुन पुत्र बुद्ध, प्रान्शु पुत्र घनश्याम, छोटू पुत्र फूल सिंह निवासीगण ग्राम नजीरपुर थाना कदौरा ने पूर्व की रंजिश को मानते हुये अपने अपने हांथें में षडयन्त्र के तहत एक राय होकर लाठी डण्डे, कुल्हाडी, धारदार हथियार लेकर आये प्रार्थी के भाई मलखन को मॉ बहिन की गाली गलौज कर लाठी डण्डे और कुल्हाड़ी से जान से मारने की नियति से हमला कर मार-पीट करने लगे।
मलखान के जेब से 900 रूपये निकाल लिये शोलगुल सुनकर मौके पर जगतपाल व राधन आ गये जिन्होने घटना को देखा तथा उपरोक्त मुल्जिमान जबरन रस्सी से बन्धक बनाकर प्रार्थी व प्रार्थी के भाई मलखान को ग्राम नसीजपुर ले गये।
बालकिशन के मकान के कमरे में बन्द कर लिया तथा प्रार्थी व प्रार्थी के भाई मलखान के साथ ग्राम नजीरपुर में भी मार-पीट की तथा 112 पुलिस की मदद से प्रार्थी व प्रार्थी के भाई की जान बच सकी। सूचना मिलने पर प्रार्थी के परिवारीजन व गांव के लोग आये और थाने ले जाकर प्रार्थना पत्र दिया पुलिस के द्वारा ही मेडिकल हुआ और जिला चिकित्सालय उरई में आज भी इलाज चल रहा है।