
हाथरस। जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के वार नगर गाँव के राहुल (28), पुत्र महेंद्र पाल, को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी ने चाय में ज़हर देकर उसे मारने की कोशिश की।
जानकारी के अनुसार, राहुल ने आठ महीने पहले प्रेम विवाह किया था, जबकि उसकी पत्नी कुछ समय से मायके में रह रही थी। परिजनों का यह भी आरोप है कि पत्नी का किसी अन्य युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है और उसी के साथ मिलकर उसने और उसके कुछ ससुराली रिश्तेदारों ने राहुल को चाय में ज़हर दिया। राहुल खेती-बाड़ी का काम करता है और फिलहाल गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।











