हरदोई में तो हद हो गई : शराब पीने से मना किया तो साले ने काट लिया जीजा का होंठ, हालत नाजुक

हरदोई । हरदोई में टड़ियावां थाना क्षेत्र के डिबिया फत्तेपुर गांव में घरेलू विवाद के चलते एक युवक ने अपने जीजा पर जानलेवा हमला कर दिया। शराब पीने से मना करने पर साले ने पहले गला काटने की कोशिश की, लेकिन असफल रहने पर उसने दांतों से जीजा का होंठ चबा डाला। हमले में घायल व्यक्ति को गंभीर अवस्था में लखनऊ रेफर किया गया है। घटना बुधवार देर रात की है, जब डिबिया फत्तेपुर निवासी सुखदई अपने घर पर था। उसी समय उसका साला घर आया और शराब पीने लगा।

इस पर सुखदई ने उसे मना किया और झगड़ा करने से रोका। पत्नी सुनीता के मुताबिक, वह उस वक्त घर पर नहीं थीं। जब वह लौटीं तो देखा कि उसका भाई शराब के नशे में था और जीजा सुखदई से कहासुनी कर रहा था। बात इतनी बढ़ गई कि साले ने पहले गला रेतने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहने पर वह जीजा के चेहरे पर झपट पड़ा और उसके होंठ को दांत से बुरी तरह काट डाला। सुखदई की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह आरोपी को हटाया।

घायल सुखदई को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टड़ियावां ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज हरदोई रेफर किया। हरदोई में हालत और बिगड़ने पर उसे लखनऊ ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया। परिजन हमले से दहशत में हैं और आरोपी साले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं, पुलिस ने पीड़ित के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव में यह सनसनीखेज घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है, जो घटना के बाद से फरार है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर