
[ मृतका के घर पर शोक व्यक्त करती महिलाएं ]
बघौली, हरदोई । गांव में हो रहे नाच गाने को देखने से मना करने पर कई लोगों ने युवक पर हमला कर दिया उसे बचाने दौड़ी वृद्ध मां को भी हमलावरों ने लाठियों से पीट दिया लेकिन घायल मां के सीएचसी कछौना पहुंचते ही उसकी मृत्यु हो गई. मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर जांच आरंभ की है।
बघौली थाना क्षेत्र के रामधाम मजरा लोधी निवासी रामसेवक पुत्र मूलचंद्र शुक्रवार की रात खेत से वापस आ रहा था। गांव में किन्दर लाल पुत्र छोटे लाल के घर में नाच गाना हो रहा था। रामसेवक को वहां खड़ा देख किन्दर लाल ने उसे वहां से भगाया, लेकिन वह नही गया।
किन्दर लाल उसका पुत्र भजन लाल और गुड्डू पुत्र हीरालाल व कल्लू पुत्र रिक्खा ने उसके ऊपर हमला कर दिया। अपने आप को बचाने के लिए रामसेवक के वहां से भागने पर उसकी 70 वर्षीय वृद्ध मां कलावती बचाने दौड़ी लेकिन हमलावरों ने उसके ऊपर की लाठियों से हमला कर दिया।
गंभीर रूप से घायल कलावती को एम्बुलेंस-108 से सीएचसी कछौना लाया गया लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो गई थी। पुलिस ने रामसेवक की लिखित शिकायत से चार लोग किन्दर लाल, उसके पुत्र भजन लाल, गुड्डू पुत्र हीरालाल व कल्लू पुत्र रिक्खा पर पांच धाराओं में एफआईआर दर्ज कर दो को हिरासत में लेकर पूछताछ आरंभ की है। घटना को लेकर सीओ बघौली, प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि जल्द सारे हमलावर गिरफ्तार होंगे।