
- पुलिस की उपस्थिति में हुई दिल दहला देने वाली हत्या
सण्डीला, हरदोई । जिले में एक दिल दहला देने वाला हत्या हुई है जिसमे कुछ लोगों ने एक युवक को पुलिस की उपस्थिति के बाद भी पुरानी रंजिश को लेकर पहले उसे घेरा फिर ताबड़तोड़ फरसे के कई प्रहार कर उसे मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया, घटना इतनी भयानक थी कि लोग देखकर सन्न रह गए व भयभीत होकर वहां से निकल गए।
सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना में पुरानी दुश्मनी को लेकर नट समुदाय का 55 वर्षीय सरपंच महावत की दिनदहाड़े फरसे से काटकर हत्या की गई। बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के भैंनगांव में लगभग चार दर्जन महिला-पुरुषों ने महावत को घेरकर मौत के घाट उतारा। सरपंच महावत पर वर्ष 2009 में अपने भाई के साथ समुदाय के युवक रामपाल की हत्या का आरोप था। दोनों आरोपी जेल गए थे व जमानत पर जेल से बाहर आकर महावत दिल्ली चला गया और कुछ समय पूर्व वह गांव लौटकर फेरी लगाने लगा।
सोमवार को फेरी के समय रामपाल के परिवार व अन्य समर्थकों ने उसे घेर लिया लेकिन वह जान बचाने के लिए एक घर में घुस गया। तब तक सूचना पर पुलिस का एक सिपाही व होमगार्ड आए और उसे कोतवाली ले जाने लगे, लेकिन घात लगाए हमलावरों ने पुलिस के सामने ही उसे घेरा और बाइक से खींचकर फरसे से काट डाला।
दर्दनाक हत्या की जानकारी मिलते ही एसपी नीरज कुमार जादौन ने घटना का स्थल का निरीक्षण कर मृतक के परिवार से बात करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। एसपी ने पुलिस की कई टीम गठित कर आरोपियों की खोजबीन आरंभ कर चार लोगों को पकड़ा है।










