हमीरपुर में ट्रैक्टर ने सड़क किनारे खडे़ युवक को कुचला, मौके पर मौत

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में सोमवार को सड़क किनारे खडे़ बाइक सवार युवक को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कुचल दिया जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि युवक को पीआरबी ने एम्बुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मौदहा कोतवाली क्षेत्र के उर्दना निवासी अवधेश (30) पुत्र छेदीलाल और ब्रजराज (28) पुत्र रामेश्वर सोमवार को बाइक से बांदा से लौट रहे थे। गांव के निकट अवधेश सडक किनारे बाइक खड़ी कर लघुशंका करने लगा और ब्रजराज बाइक के निकट सड़क किनारे खडा था तभी पीछे से आए तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ब्रजराज को बुरी तरह से कुचल दिया। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस और पीआरबी पुलिस ने युवक को इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मृतक अपने परिवार में चार भाइयों में सबसे छोटा और अविवाहित था, जबकि तीन साल पहले भी मृतक के एक भाई की सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। घर में हुई इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं पुलिस ने घटना के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने की कार्यवाही के साथ ट्रैक्टर की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक की तलाश कराई जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें