
संवाददाता, सत्येंद्र शर्मा
लखनऊ : चिनहट सीएससी प्रभारी दिलीप भार्गव के खिलाफ बिना परमिशन चोरी से परिसर के पुराने हरे पेड़ कटवाने के आरोप में वन विभाग ने 10 दिन बाद मुकदमा दर्ज कराया है।
स्थानीय लोगों ने शिक़ायत करने हुए बताया कि सीएससी परिसर में चीड़,शीशम, सागौन,शाखू,जामुन,के पुराने हरे पेड़ खड़े हुए थे। अधीक्षक साहब इसी परिसर रहते हैं। जिन हरे पेड़ों को रात में कटवाया गया उन पेड़ों को कटवाने से तीमारदार और मरीजों की छाया,पेड़ों पर बैठने वाले पक्षियों का घर उजाड़ दिया। सरकार वार्यवरण की सुरक्षा के लिए वृक्षारोपण कर रही है। वहीं दूसरी ओर सरकारी डॉक्टर के द्वारा कराया गया यह कार्य निंदनीय है। लोगों ने आरोप लगाते हुए यह भी बताया कि रातों रात हरे पेड़ों को काटकर कर लाखों रूपये में बेच दिया गया है। इतना सब कुछ होने के बावजूद भी वन विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी करवाई को लेकर 10 दिनों तक अनजान बने रहे

डीएफओ सितांशु पांडे ने संज्ञान में आने के बाद अधीक्षक पर मुकदमा कराया है। साथ ही 50000 रूपये जुर्माना लगाने की बात कही
सीएमओ एनबी सिंह इस मामले से अनजान दिखाई दिए
वर्तमान समय में पर्यावरण के दुश्मन वन विभाग को खाना पूर्ति भर जुर्माना देकर पल्ला झाड़ ले रहे
ये भी पढ़ें झाँसी : बबीना पुलिस ने विद्यालयों और वाहनों की चेकिंग कराई, एंटी-रोमियो टीम सक्रिय
जालौन : दो पक्षों में हुआ विवाद, बाइकों में लगाई आग, जमकर हुआ उपद्रव