फतेहपुर में युवक ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त: कई मुकदमे दर्ज होने से अवसाद में था मृतक

[ फाइल फोटो ]

फतेहपुर । जहानाबाद थाना क्षेत्र के नसेनिया गांव निवासी नीरज उत्तम (35) वर्षीय पुत्र स्व० मन्नालाल ने गाँव के बाहर स्थित एक पेड़ पर सन्दिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। युवक को फांसी के फंदे से लटकने की सूचना ग्रामीणों ने स्वजनों को दी।

स्वजनों ने उसके जीवित रहने की आशंका के चलते आनन फानन फांसी के फंदे से नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई, जिसकी सूचना स्वजनो ने पुलिस को दिया, सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने म्रतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

स्वजनों ने युवक को आपराधिक प्रव्रत्ति का होना व उसके खिलाफ स्थानीय थाने में चोरी व छिनैती के कई मामले पूर्व से दर्ज होने से बीते कुछ दिनों से अवसाद ग्रसित रहने की बात कही है। युवक की मौत की खबर सुन स्वजनों में कोहराम मच गया, सगे सम्बन्धी व रिश्तेदार रो – रोकर बेहाल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें