जेल प्रशासन ने व्रत रखने के लिए इंतजाम
नवरात्र के अवसर पर की गई डासना की जिला जेल में पूजा अर्चना
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश की सबसे हाईटेक जेल डासना में जहां बंदियों को अवसाद से ग्रस्त होने से बचाने के लिए प्रयास किए जाते हैं। तो वहीं धार्मिक रूप से भी डासना की जिला जेल का अपना अलग ही रुतबा देखने को मिलता है। समाज से जुड़े समस्त कार्य को कराने में डासना जिला जेल का प्रयास सराहनीय रहा है और जेल प्रशासन की कोशिशों के चलते बंदियों को धार्मिक रूप से भी उन्हें मजबूत किया जा रहा है। यानी कि किसी भी धर्म का कोई भी पर्व या कार्यक्रम हो उसमें जेल प्रशासन द्वारा इंतजाम कर उन्हें पर्व मनाने का मौका देते दिखाई दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार जेल अधीक्षक आलोक सिंह ने बताया कि चैत्र नवरात्र के अवसर पर जेल प्रशासन द्वारा जेल में व्रत रखने वाले महिला, पुरुष बंदियों के लिए इंतजाम किया गया। वहीं उनके व्रत खोलने के लिए भी इंतजाम किया गया है । साथ ही उन्होंने कहा कि जिन बंदियों द्वारा व्रत रख कर पूजा अर्चन की गई उनका भी इंतजाम किया गया था। साथ ही उन्होंने कहा कि 1386 पुरुष बंदियों और 94 महिला बंदियों ने भी व्रत रखकर अपने व्रत को खोल कर पूजा अर्चना की है। जेल प्रशासन में सहयोग करने वाले जेल अधीक्षक आलोक सिंह, जेलर ब्रिजेन्द्र सिंह, डिप्टी जेलर अजय कुमार झा, डिप्टी जेलर संजय शाही, डिप्टी जेलर शैलेश सिंह, डिप्टी जेलर ए के सिंह, डिप्टी जेलर विजय कुमार गौतम और जेल हेड वार्डन शिवकुमार शर्मा ने पूरा सहयोग किया है।