
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के कुल 133 जिला और शहर अध्यक्षों की सूची जारी हुई। कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने बताया कि पार्टी ने निष्ठावान लोगों को तवज्जो दी है और सभी वर्ग को प्रतिनिधित्व दिया है। कमेटी में 8 महिलाओं को जिम्मेदारी दी गई है, कमेटी में राहुल गांधी के सामाजिक न्याय की लड़ाई का असर सूची में देखने को मिला है। सूची में पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों को मिलाकर 133 में 85 पदाधिकारी बनाए गए हैं, जो अनुपात में 65 प्रतिशत है।
कांग्रेस प्रवक्ता अंशु ने बताया कि पिछड़ों में पिछड़े मुस्लिम को भी प्रतिनिधित्व दिया गया है, कुल 48 पिछड़ों में 11 पसमांदा मुस्लिम शामिल हैं। उसके साथ 19 अनुसूचित जाति और 1 अनुसूचित जनजाति को प्रतिनिधित्व देकर दलितों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। जिला शहर कमेटी में 35 प्रतिशत भागीदारी सामान्य वर्ग को दी है और जिसमें 26 ब्राह्मणों को जिम्मेदारी देकर अपने परम्परागत वोट बैंक का भी ध्यान रखा है। कमेटी में 32 अल्पसंख्यकों को जिम्मेदारी देकर उनके प्रतिनिधित्व का स्पष्ट संदेश दिया गया है। उन्होंने जोर देकर बताया कि कमेटी में युवाओं को जिम्मेदारी दी गई है, जिसमें 84 पदाधिकारी 50 साल तक के उम्र के हैं ।