बुलंदशहर में दो पत्नियों का शौक़ रखना पति को पड़ा भारी: दूसरी पत्नी ने कर डाली पिटाई, वीडियो वायरल

बुलंदशहर। ज़िले के पहासू थाना क्षेत्र के करौरा गांव में एक पति के लिए दो पत्नियों को रखना भारी पड़ गया। पति जफरुद्दीन ने आरोप लगाया है कि उसकी पहली पत्नी और उसके तीन बेटों ने मिलकर उसकी बुरी तरह पिटाई की। इस मारपीट में जफरुद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई, जिसके बाद उसकी तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के अनुसार सभी पहलुओं की जांच की जाएगी और जो भी उचित कार्रवाई होगी, उसे अमल में लाया जाएगा।

इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पति की पिटाई को देखा जा सकता है। पुलिस अधिकारियों ने इस मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए अनुसंधान में तेजी लाने की बात कही है। समाज में बढ़ते घरेलू हिंसा के मामलों को देखते हुए यह घटना एक और गंभीर सवाल उठाती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर