
बुलंदशहर। थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के बांसुरी गांव में तीन दिन पूर्व हुए 10वीं के छात्र निखिल हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्यारोपी एक युवती सहित दो लोगों कों गिरफ्तार किया है। जबकि इनका एक साथी अभी भी फरार है। पुलिस ने इनकी निशांदेही पर अवैध तमंचा कारतूस और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है।
पुलिस के मुताबिक करीब सवा साल पूर्व हत्यारोपी सोनिया के भाई आकाश की रंजिशन हत्या कर दी गई थी। भाई की हत्या का बदला लेने के लिए सोनिया ने निखिल की हत्या का प्लान बनाया और प्लान के मुताबिक अपने भाई राहुल और बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर निखिल पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसे मौत के घाट उतार दिया था और मौके से फरार हो गए थे।
इसके बाद से ही पुलिस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी। सोमवार को पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए निखिल की हत्या में शामिल सोनिया और उसके भाई राहुल को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि सोनिया का बॉयफ्रेंड अभी भी फरार है।
जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर अवैध तमंचा कारतूस और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।