बिहार में ‘लालटेन’ डकैती डालने का एक सर्टिफिकेट था…! पूर्वी चंपारण में सीएम योगी बोले- ‘पहले चारा खाया, अब राशन खा जाएंगे’

Bihar Election : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को पूर्वी चंपारण के रक्सौल में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने महागठबंधन को धोखेबाज करार देते हुए कहा कि पहले चरण की वोटिंग में बिहार की जनता ने NDA के पक्ष में एकतरफा मतदान कर स्पष्ट संदेश दे दिया है। करीब 25 मिनट के अपने भाषण में योगी विपक्ष पर हमलावर रहे और यूपी से तुलना कर बिहार में विकास और कानून व्यवस्था की बात कही।

पूर्वी चंपारण के रक्सौल में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि पहले चरण की वोटिंग में बिहार की महिलाओं ने बड़ी संख्या में NDA के पक्ष में मतदान किया है और जनता ‘जंगलराज की वापसी’ नहीं चाहती।

रोजगार, भ्रष्टाचार और जंगलराज का मुद्दा उठाया

सीएम योगी ने रैली में युवाओं से अपील की कि वे चुनाव में अफवाहों या बहकावे से दूर रहें। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में जिन दलों ने सालों शासन किया, वे अब रोजगार की बात कर रहे हैं, जबकि अतीत में जनता की जमीन, राशन और संसाधन तक में घपले हुए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने 11 साल में विकास की दिशा पकड़ ली और बिहार में अब सुशासन की सरकार दिखाई देती है।

सीएम योगी ने बीते दिनों का हवाला देते हुए कहा कि लालू-राबड़ी के शासनकाल में बिहार हिंसा, अपहरण और नरसंहार की खबरों के लिए पहचाना जाता था। उन्होंने याद दिलाया कि उस दौर में डॉक्टरों, इंजीनियरों और कारोबारियों में सुरक्षा को लेकर भय बना रहता था। योगी ने यह भी कहा कि “ये लोग फिर से लालटेन लेकर आए हैं। ये लालटेन नहीं, डकैती डालने का सर्टिफिकेट था। ये वही लोग हैं जिन लोगों ने लालटेन की धुंधली लाइट में जातीय संघर्ष कराया था।”

“पहचान बदलने वालों से जनता सावधान रहे”

सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस और RJD ने कभी बिहार और उत्तर प्रदेश दोनों को बुरी छवि में धकेल दिया था। लेकिन जनता अब इस ठगी की राजनीति को पहचान रही है। उन्होंने कहा कि NDA ही विकास, सुरक्षा और स्थिरता की गारंटी दे सकता है, जबकि महागठबंधन में लौटने का मतलब है, फिर से अराजकता और अव्यवस्था का दौर। योगी ने नाम परिवर्तन के मुद्दे पर भी विपक्ष को घेरा और कहा कि शहरों का नाम इसलिए बदला जाता है ताकि ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान को सही रूप में सामने लाया जा सके।

योगी ने कहा कि जिन दलों ने अतीत में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया, विकास का पैसा अपने परिवार के लिए इस्तेमाल किया और किसानों से लेकर छोटे व्यापारियों तक को नुकसान पहुंचाया उन दलों के हाथ में बिहार को देना खतरनाक होगा। उन्होंने कहा कि NDA ने उत्तर प्रदेश में जिस तरह माफिया पर शिकंजा कसा है, उसी तरीके से बिहार में भी कानून व्यवस्था मजबूत रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि ‘जो राम के रास्ते पर है वही हमारे काम का है’, और NDA ही बिहार को आगे बढ़ाने का सही विकल्प है।

यह भी पढ़े : ‘हम सबके बाप हैं…’ झाँसी में दबंगई का वीडियो वायरल! किशोर की बेरहमी से की पिटाई, फिर बोले- ‘बताओ, किसे बुलाना है तुम्हें’


खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें