बिहार में जनता ने लालटेन को कबाड़ में फेंका! सम्राट चौधरी बोले- ‘पहले चरण में NDA को मिले झोली भर वोट’

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि अब बिहार के घरों में लालटेन नहीं मिलती, क्योंकि राज्य में हर घर तक 24 घंटे बिजली पहुंच चुकी है। लालटेन की जगह अब कबाड़ में है।

उन्होंने कहा कि इस बार बिहार की जनता ने लालटेन वाली पार्टी को हमेशा के लिए कबाड़ में फेंक देने का निश्चय कर लिया है ।

श्री चौधरी ने कहा कि आज बिहार में देश का सबसे बड़ा बॉटलिंग प्लांट, सबसे बड़ा इथेनॉल प्लांट और सबसे ज्यादा थर्मल पावर प्रोजेक्ट लग रहे हैं। यह सब नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की संयुक्त नीतियों का परिणाम है। बिहार अब नई ऊर्जा और आत्मविश्वास के साथ विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है और जनता ने तय कर लिया है कि अब लालटेन नहीं, बल्कि उजाले का युग जारी रहेगा। बिहार में एनडीए 200 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगी।

शनिवार को चौधरी ने दूसरे चरण के मतदान वाले चुनाव क्षेत्र चिरैया, ढाका, हरसिद्धि, कल्याणपुर, पिपरा, मोतिहारी और खजौली में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि पहले चरण के मतदान में जनता ने दिल खोल कर एनडीए के लिए वोट किया। महिलाओं ने जिस उत्साह से एनडीए के पक्ष में मतदान किया, उससे लठगठबंधन वाले पूरी तरह विचलित हो गए हैं। विपक्ष हार सामने देखकर यह भ्रम फैला रहा हैं कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए जो दस हजार रुपये की पहली किस्त दी गई है, वह वापस ले ली जाएगी।

उन्होंने महिलाओं को भरोसा दिलाया कि उनके मोदी भैया और नीतीश भैया ने जो पैसा भेजा है, उसे कोई छीन नहीं सकता। वे निश्चिंत होकर काम करें, सरकार उनके साथ है और आगे भी मदद करती रहेगी।

चौधरी ने कहा कि बिहार की धरती से ही सम्राट अशोक और पंडित चाणक्य ने भारत को सोने की चिड़िया बनाया। बाद में आतंकियों, मुगलों, अंग्रेजों और कांग्रेस ने इस समृद्ध प्रदेश को लूटा।

उन्होने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस और लालू यादव ने भी बिहार को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी। आज नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार और भारत फिर से अपने पैरों पर खड़ा है। मोदी जी का संकल्प है कि भारत को अब सोने की चिड़िया नहीं बल्कि सोने का शेर बनाया जाएगा, जो दहाड़ेगा, किसी से डरेगा नहीं और जिसे कोई लूट नहीं सकेगा।

उन्होंने कहा कि लालटेन पार्टी यानी आरजेडी केवल भ्रम फैलाने और झूठे वादे करने में माहिर है। जंगलराज के राजकुमार कहते हैं कि बीस महीने में बिहार को बदल देंगे, लेकिन जनता पूछ रही है कि पंद्रह साल तक सत्ता में रहकर उनके पिताजी-माताजी ने क्या किया?

चौधरी ने कहा कि लालू यादव ने नौकरी देने के बजाय लोगों की जमीन लिखवा ली, चारा घोटाला किया और बिहार की साख मिट्टी में मिला दी। आरजेडी के पंद्रह साल के शासन में एक लाख युवाओं को भी नौकरी नहीं मिली, जबकि एनडीए सरकार के अठारह वर्षों में साढ़े अठारह लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी गई और पचास लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिला।

सम्राट चौधरी ने कहा कि 2005 से पहले बिहार में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं का भारी अभाव था। एनडीए सरकार ने गांव-गांव और गली-गली तक सड़कें बनाईं, हर घर में बिजली पहुंचाई और आज राज्य में 24 घंटे बिजली आपूर्ति हो रही है। उन्होंने कहा कि अब बिहार में हर परिवार को 125 यूनिट तक फ्री बिजली मिल रही है।

उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में साइकिल, पोशाक और छात्रवृत्ति योजना से बेटियों को आगे बढ़ने का अवसर दिया। उन्हें सरकारी नौकरियों में 33 प्रतिशत आरक्षण मिला। पंचायत और निकाय चुनावों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने वाला बिहार देश का पहला राज्य है।

उन्होंने कहा कि आज सरकार, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दो लाख रुपये तक की सहायता दे रही है। अगले पांच साल में एक करोड़ रोजगार और सरकारी नौकरियां देने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए उद्योगों को तेजी से बढ़ावा दिया जा रहा है। जिस बिहार में कभी लालू राज के दौरान उद्योग धंधे पूरी तरह खत्म हो गए थे, आज उसी बिहार की जीडीपी में उद्योग क्षेत्र की 23 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

यह भी पढ़े : बिहार में सीएम योगी बोले- ‘राजग की सरकार बनेगी, तो बिहार का नौजवान रोजगार पाएगा, अपराधी जेल जाएगा’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें