बरेली में रंगदारी न देने पर ऑटो चालक की पिटाई कर दबंगों ने छीना ऑटो : महिलाओं से की छेड़छाड़ व मारपीट, वीडियो वायरल

बहेड़ी, बरेली। रंगदारी न देने पर कुछ दबंगों ने उत्तराखंड के एक ऑटो चालक की पिटाई कर उसका ऑटो छीन लिया। आरोप है कि दबँगो ने उसकी जेब में रखे 3 हजार रुपये भी छीन लिये। ऑटो चालक से मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। घटना के बाद ऑटो चालक ने मामले की तहरीर पुलिस को देकर कार्यवाही की मांग की है।

उत्तराखंड के थाना किच्छा के मोहल्ला इंद्रानगर निवासी चांदनी पत्नी समीर का कहना है कि बीती 10 तारीख़ को वह किच्छा जाने के लिये लोधीपुर चौराहे से ऑटो में बैठी थी। इसी दौरान वहाँ मौजूद लगभग तीन दर्जन से अधिक लोगों ने टेम्पू को रोक लिया व अवैध वसूली के नाम पर उससे पैसे मांगने लगे। विरोध करने पर उक्त लोगों ने ऑटो चालक समीर को बुरी तरह मारा पीटा।

यही नही उक्त लोगों ने ऑटो में बैठी महिलाओं के साथ बदसलूकी की। इसी दौरान उक्त लोगों ने ऑटो चालक से 3 हज़ार रूपये छीन लिये और सवारियों को उतारकर ऑटो छीन लिया। महिला ने मामले की तहरीर पुलिस को देकर कार्यवाही की मांग की है।

वहीं घटना की वीडियो किसी ने अपने मोबाइल से बनाकर उसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। महिलाओं का कहना है पुलिस ने चार दिन बीत जाने पर भी कोई कारवाही नहीं है और घायलों का मेडिकल भी नहीं कराया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बाइक पर खड़े होकर किया खतरनाक स्टंट 2006 ब्लास्ट केस में बेकसूर थे मुस्लिम – अबू आजमी फतेहपुर : नशे में धुत दारोगा ने दिखाए तेवर DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप