
बाराबंकी जिले के सिरौलीगौसपुर में थाना कोतवाली बदोसरांय क्षेत्र के ग्राम मरकामऊ में सोमवार की रात जुए में हार-जीत को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आरोप है कि दबंगों ने दो युवकों को लाठी-डंडों और सरिया से पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर भेजा है।
जानकारी के अनुसार, मरकामऊ निवासी अंकित मौर्या पुत्र साधूराम मौर्या ने कोतवाली बदोसरांय में तहरीर देकर बताया कि 21 अक्टूबर की रात करीब साढ़े आठ बजे सौरभ मौर्या व बाबू कनौजिया निवासी मसौली उसके घर के पास शराब पीते हुए जुआ खेल रहे थे। इस दौरान गांव के बब्लू चौहान, झब्बू, भवन चौहान और पैरु सुरक्षित चौहान वहां पहुंचे और विवाद करने लगे।
झगड़ा बढ़ने पर जब अंकित के भाई अंकुल मौर्या ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो आरोपियों ने दोनों भाइयों पर लाठी-डंडों व सरिया से हमला कर दिया। हमले में दोनों के सिर व चेहरे पर गंभीर चोटें आईं। शोर-शराबा होने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल भिजवाया और मुकदमा दर्ज कर लिया।
प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार विद्यार्थी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : कोलकाता के अस्पताल में नाबालिग से यौन शोषण, आरोपित अस्थायी कर्मचारी गिरफ्तार