बांदा में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को 20 मीटर घसीटा: दर्दनाक मौत

बांदा। बाजार सामान खरीदने जा रहे बाइक सवार युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचलते हुए बीस मीटर तक घसीट ले गया। उसकी मौके पर मौत हो गई। तिंदवारी थाना क्षेत्र के बेदा गांव के मजरा गाड़ी डेरा निवासी 26 वर्षीय राजेद्र पुत्र शिवमंगल शनिवार की शाम बाइक से घरेलू सामान खरीदने तिंदवारी जा रहा था। जैसे ही वह जसईपुर के पास पहुंचा ही था।

बांदा से फतेहपुर की तरफ जा रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया। ट्रक चालक बाइक समेत उसे बीस मीटर तक घसीट ले गया। उसमी मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक माटा गांव के पास स्थित एक ढाबा में ट्रक खडा करके मौके से फरार हो गया। मौत की खबर मिलते ही पूर्व प्रधान बेदा विवेक सिंह मौके पर पहुंच गए। मामले की जानकारी पुलिस को दी।

[ छतिग्रस्त वाहन ]

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। मृतक के परिजनो ने बताया कि राजेद्र पिता के साथ किसानी में हाथ बटाता था। वह घरेलू सामान लेने जा रहा था। तभी यह हादसा हो गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई