
बागपत : उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय ने बेहतर पुलिसिंग के लिए बड़ा फेरबदल किया है। उन्हाेंने एक इंस्पेक्टर समेत 24 दरोगा के कार्य में फेरबदल किया। एसपी ने शनिवार काे कहा कि जिले की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। अभी और फेरबदल किये जायेंगे। सभी पुलिसकर्मियों को उनकी नई तैनाती पर तत्काल कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं।
एसपी ने जारी सूची में इंस्पेक्टर रामचंद्र को पुलिस लाइन से थाना चांदीनगर में अपराध निरीक्षक बनाया गया है। वहीं उप निरीक्षकों में विकुल कुमार को धोली प्याऊ चौकी से छपरौली थाना भेजा गया है। कृपानंद को पुलिस लाइन से थाना खेकड़ा, कृपेंद्र को ककड़ीपुर चौकी प्रभारी, सतेंद्र सिंह सिद्धू को महिला थाना और शिव सिंह को सीओ पेशी से थाना एएचटी भेजा गया है। अशोक कुमार को थाना बड़ौत से धौली प्याऊ चौकी प्रभारी बनाया गया है। आरिफ अली को तेडा चौकी से हिंडन चौकी बालेनी, महेंद्र सिंह को टांडा चौकी प्रभारी और महिला दरोगा शीलेश को थाना बिनौली से महिला थाना भेजा गया है। कुंवर पाल सिंह पुंडीर को डायल 112 से अभिसूचना इकाई में स्थानांतरित किया गया है। अजीत सिंह को थाना एएचटी से रिट सेल, अमित कुमार को ललियाना चौकी प्रभारी, विजयपाल सिंह को पुलिसलाइन से प्रभारी सदर हवालात और अनुज कुमार को पुलिस लाइन से थाना सिंघावली अहीर भेजा गया है। दुर्गेश सिंह और मुकेश कुमार को पुलिस लाइन से थाना छपरौली भेजा गया है।
इसी तहर से दलजीत सिंह को बाबा भेड़ीनाथ चौकी, युद्धवीर सिंह को ग्वालिखेड़ा चौकी प्रभारी, संजीव कुमार को थाना बड़ौत से थाना एएचटी और महिला दरोगा पारुल वर्मा को थाना बड़ौत से थाना रमाला भेजा गया है। नकुल राठी को तेडा चौकी प्रभारी बनाया गया है। रामकुमार को थाना रमाला से न्यायिक सम्मान सेल, बरनावा चौकी प्रभारी राहुल यादव को बिनौली थाना और बिरजू शर्मा को थाना दोघट से साइबर सेल भेजा गया है।












