
नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो चुका है। यह सत्र 1 दिसंबर से शुरू होकर 19 दिसंबर तक चलेगा। सत्र की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा के सभापति सी.पी. राधाकृष्णन का खास अंदाज में स्वागत किया। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी उनके लिए सम्मानपूर्ण संबोधन दिया। इस दौरान खरगे ने भाजपा और पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राजनीतिक संदेश दिए।
खरगे ने सत्ता पक्ष की तरफ इशारा करते हुए कहा, “मुझे उम्मीद है कि आप दोनों पक्षों को समान रूप से ध्यान देना चाहिए। दोनों तरफ संतुलन बनाए रखना जरूरी है। आप अपने आसन से न तो ज्यादा दाहिनी ओर देखें और न ही ज्यादा बाईं ओर, क्योंकि इससे विवाद हो सकता है। मैं आपके सफल कार्यकाल की कामना करता हूं।”
साथ ही, खरगे ने पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का जिक्र करते हुए कहा, “मुझे बड़ा दुख हुआ है कि पूर्व चैयरमेन को फेयरवेल का मौका नहीं मिल पाया। आशा है कि उनका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।” उनकी इस टिप्पणी पर भाजपा ने प्रतिक्रिया दी। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “खरगे जी ने जो बात कही, वह सही नहीं है।”
इसके अलावा, कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि शीतकालीन सत्र के पहले दिन प्रधानमंत्री ने संसद में मुख्य मुद्दों की बात करने के बजाय फिर से ‘ड्रामेबाजी’ का सहारा लिया। खरगे ने कहा कि भाजपा को अब जनता के असली मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए, न कि ध्यान भटकाने के नाटक पर।
प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह संसद को चुनावी हार के बाद हताशा निकालने का मंच बना रहा है। उन्होंने कहा कि इस सत्र का उद्देश्य राजनीतिक रंगमंच बनना नहीं है, बल्कि रचनात्मक और परिणामोन्मुखी बहस का माध्यम होना चाहिए।
यह भी पढ़े : दहेज में 5 लाख न देने पर विवाहिता के फोन पर बजी तीन तलाक की घंटी! जान से मारने की भी धमकी दी; FIR दर्ज















