एमपी के शिवपुरी में अमानवीय घटना, किसान ने कुल्हाड़ी से काटे 10 भैंसों के थन

शिवपुरी : शिवपुरी जिले के मायापुर थाना क्षेत्र में ग्राम शेरगढ़ मजरा वरखेड़ा के पठार पर भैंसों के खेत में घुसने की घटना के बाद विवाद खड़ा हो गया। खेत में घुसकर चर रही 12 भैंसों के थन काट दिए गए।

कृपाल सिंह गुर्जर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी 10 भैंसे, भैयालाल लोधी की एक भैंस और लखन कुमार शर्मा की एक भैंस पठार पर चरते हुए पास के शिवदयाल लोधी के खेत में पहुँच गईं। थोड़ी बहुत फसल खराब होने पर आक्रोशित शिवदयाल लोधी ने अपने दो पुत्रों, टीकाराम और अनिल लोधी के साथ मिलकर सभी भैंसों के थन कुल्हाड़ी से काट दिए।

घायलों को उनके मालिकों ने पहले इलाज कराया और फिर पुलिस में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 325 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें