
भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद। इमरान मंसूरी ने नजीबाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक हाजी तस्लीम अहमद से मिलकर उन्हें ग्राम गढ़मलपुर की जन समस्याओं से अवगत कराया। विधायक ने उन्हें शीघ्र ही निदान कराने का आश्वासन दिया।इमरान मंसूरी ने विधायक जी को बताया कि जिला बिजनौर के विधानसभा नजीबाबाद के ग्राम गढ़मलपुर नई बस्ती के निवासी विभिन्न समस्याओं को लेकर परेशानी भुगत रहे हैं। विधायक जी ने ग्राम गढ़मलपुर नई बस्ती में कुछ लाइट और एक बस स्टैंड देने का वादा करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि वह शीघ्र ही इन समस्याओं का निराकरण कराने का प्रयास करेंगे। ग्राम वासियों का कहना है कि सत्ता में ना होने के बाद भी विधायक तस्लीम अहमद विधानसभा नजीबाबाद में अच्छा विकास करा रहे हैं । और लोगों को भी उनसे प्रेरणा लेकर इसी प्रकार कार्य करना चाहिए।